1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Jul 2023 06:52:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 14 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधान मंडल मानसून सत्र को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति बनाने के लिए आज महागठबंधन, जेडीयू, राजद और भाजपा की ओर से विधायक दल की बैठक बुलाई गयी। जदयू की विधायक दल की बैठक संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी के आवास पर की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक हो रही है।
इस दौरान यह रणनीति बनाई जाएगी कि आखिरकार विपक्ष के सवालों का किस तरह से जवाब दिया जाए और कैसे नए-नए अध्यादेश लाने को लेकर बातचीत की जाए। विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास पर जेडीयू के तमाम विधायक और एमएलसी मौजूद हैं। जेडीयू विधानमंडल की बैठक चल रही है।