नीति आयोग की टीम का झारखंड दौरा, 12 जुलाई को रांची में बैठक, मुख्यमंत्री से भी होगी मुलाकात

नीति आयोग की टीम का झारखंड दौरा, 12 जुलाई को रांची में बैठक, मुख्यमंत्री से भी होगी मुलाकात

RANCHI: राज्य में चल रही केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के लिए नीति आयोग की टीम 11 जुलाई को रांची पहुंचेगी। 12 जुलाई को रांची के प्रोजेक्ट भवन में नीति आयोग की बैठक होगी। नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद कुमार पॉल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम झारखंड के आलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 


नीति आयोग की टीम का दो दिवसीय इस दौरे में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय और योजनाओं पर मंथन होगी। इसे लेकर विभिन्न विभागों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग की टीम इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेगी।   


बता दें कि इससे पहले 27 मई 2023 को केंद्रीय नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई प्रस्ताव रखे थे। उन्होंने कहा था कि झारखंड ने पिछले 3 साल में विकास की रफ्तार काफी तेजी से पकड़ी है। उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे प्रदेश में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निवेश की असीम संभावनाएं है। इसे लेकर हम सभी को मिलकर काम करना होगा। हेमंत सोरेन ने यह भी कहा था कि जब केंद्र और झारखंड सरकार मिलकर काम करे तो राज्य और तेजी से विकास करेगा।