NIT पटना की छात्रा पायल करेंगी गूगल में नौकरी, 32 लाख का मिला पैकेज

NIT पटना की छात्रा पायल करेंगी गूगल में नौकरी, 32 लाख का मिला पैकेज

PATNA: NIT पटना की छात्रा पायल गूगल में नौकरी करेगी। गूगल ने उसे 32 लाख रुपये का पैकेज दिया है। पायल खत्री कंप्यूटर साइंस की फाइनल इयर की छात्रा है। वह यूपी के कानपुर की रहने वाली है। यह ऑफर ऑफ कैंपस चयन के माध्यम से पायल को मिला है।


गूगल कंपनी की तरफ से मिले इस ऑफर के बाद पायल ने कहा कि उन्हें अन्य कंपनियों से भी नौकरी के ऑफर आए है लेकिन अब उसने गूगल को ही ज्वाइन करने का मन बना लिया है। गूगल से उसे 32 लाख रुपये का पैकेज मिला है। 


पायल बताती है कि उनके पिता दीपक खत्री प्रिंटिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं और उनकी मां हिमांशी खत्री एक गृहिणी हैं। गूगल की ओर से दिए गये ऑफर से पायल काफी खुश है।