तेजी से आगे बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान निसर्ग, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों से टकराएगा

तेजी से आगे बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान निसर्ग, महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों से टकराएगा

DESK : चक्रवाती तूफान निसर्ग तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहाचक्रवाती तूफान महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है. उसके मुताबिक चक्रवात अलीबाग के पास भारतीय सीमा से टकराएगा. इसे देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा दमन द्वीप और दादर नगर हवेली में अलर्ट जारी कर दिया गया है.


मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए इन इलाकों में कई जिलों के अंदर एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है. निसर्ग चक्रवाती तूफान के खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 2 दर्जन टीमों को तैनात किया गया है. यह तूफान फिलहाल मुंबई और पालघर के आसपास है. अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यह तेजी से मुंबई की तरफ बढ़ा है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. उसके मुताबिक 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मुंबई पहुंच सकता है. फिलहाल यह मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर है.


चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है और लोगों तक लाउडस्पीकर से सूचना पहुंचाई जा रही है. पालघर में 13 गांवों को खाली कराया गया है. चक्रवात पहुंचने के पहले ही गोवा में जबरदस्त बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.