लॉकडाउन के बीच गरीबों को बड़ी राहत, 1.70 लाख करोड़ की मदद देगी सरकार, सीधे अकाउंट में जाएगा पैसा

लॉकडाउन के बीच गरीबों को बड़ी राहत, 1.70 लाख करोड़ की मदद देगी सरकार, सीधे अकाउंट में जाएगा पैसा

DELHI : कोरोना संकट के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  इस से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों को बड़ी राहत दी है.  सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है, जो गरीब कल्याण योजना के तहत ये पैसा गरीबों के सीधे अकाउंट में भेजा जाएगा.  जनधन योजना खाताधारकों के खाते में सीधे पैसे जाएंग.

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं. प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा. इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा. इसके अलावा 1 किलो दाल भी दिया जाएगा. 

कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्‍टरों जैसे योद्धाओं का 50 लाख का इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा की. इस योजना से 20 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.