निर्भया की मां बोली- सात साल बाद अब मेरी बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति

निर्भया की मां बोली- सात साल बाद अब मेरी बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति

DELHI: निर्भया मामले में दोषियों को कल सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी।निर्भया की मां आशा देवी अब सुकून महसूस कर रही हैं। उन्होनें कहा कि अब मेरी बेटी के आत्मा को शांति मिल सकेगी।


अदालत की तरफ से याचिका खारिज किए जाने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि अंतत: दोषियों को फांसी होगी,अब मुझे शांति मिलेगी। उन्होंने कहा कि सात साल के बाद मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी।


बता दें कि दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया मामले के चार में से तीन दोषियों की मौत की सजा पर रोक लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धमेन्द्र राणा ने अक्षय कुमार, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की मृत्युदंड पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका खारिज कर दी है।गौरतलब है कि पांच मार्च को एक निचली अदालत ने मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फांसी देने के लिए नया डेथ वारंट जारी किया था। चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह साढ़े पांच बजे फांसी दी जाएगी।