ब्रेकिंग न्यूज़

'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र

निराश राजीव प्रताप रूडी बोले-पार्टी ने मुझे विधायक के लेवल का भी नहीं समझा, BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है नाम

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 09:28:27 PM IST

निराश राजीव प्रताप रूडी बोले-पार्टी ने मुझे विधायक के लेवल का भी नहीं समझा, BJP स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं है नाम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषित स्टार प्रचारकों की सूची से राजीव प्रताप रूड़ी का नाम गायब है. निराश रूड़ी बोल रहे हैं पार्टी ने उन्हें विधायक के स्तर का भी नहीं समझा. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की सूची से राजीव प्रताप रूड़ी ही नहीं बल्कि शाहनवाज हुसैन जैसे नेताओं का नाम गायब है.


किनारे कर दिये गये नेता
राजीव प्रताप रूड़ी हों या शाहनवाज हुसैन. दोनों लंबे अर्से से बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार किये जाते हैं. लेकिन पार्टी को इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी जरूरत नहीं दिख रही है. लिहाजा 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दोनों का नाम नहीं है. दिलचस्प ये भी है कि दोनों बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में शामिल हैं. लेकिन पार्टी ने सम्राट चौधरी, जनक चमार से लेकर निवेदिता सिंह और संजय पासवान को बड़ा चेहरा माना. लिहाजा ऐसे नेताओं के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है.


निराश हैं रूडी
मीडिया से बात करते हुए रूडी का दर्द जुबान पर आ गया. उन्होंने कहा कि उनके लिए दुख का विषय है कि स्टार प्रचारकों की सूची में उनका नाम नहीं शामिल है. पार्टी ने उन्हें विधायक के स्तर का प्रचारक भी नहीं माना. हालांकि राजीव प्रताप रूड़ी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.


शाहनवाज बोले- पार्टी का फैसला मानूंगा
उधर पार्टी के एक और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है. शाहनवाज हुसैन लगातार पार्टी की मुख्यधारा से अलग हैं. वैसे वे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं. लेकिन पार्टी ना तो उन्हें चुनाव लड़वा रही है और ना ही स्टार प्रचारक बना रही है. 2014 के बाद शाहनवाज हुसैन को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला है.


मीडिया से बात करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी तय करती है कि स्टार प्रचारक कौन होगा. इसमें वे क्या कह सकते हैं. पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है वे उसे निभा रहे हैं. चुनाव में अगर पार्टी जिम्मेवारी सौंपेगी तो वे उसे निभायेंगे.