BALIYA: निर्भया के चारों दोषियों को फांसी होने के बाद निर्भया के गांव में जश्न का माहौल है. गांव के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है. निर्भया के गांव यूपी के बलिया जिले में पड़ता है.
सबसे बड़े कोरोना थे चारों
निर्भया के चारों दोषियों को फांसी देने के बाद कहा बाबा ने कि चारों सबसे बड़ा कोरोना थे. आज चारों खत्म हो गए. निर्भया के चाचा सुरेश ने कहा कि आज एक नया सेवरा है. आज का दिन मेरे परिवार के लिए होली और दीवाली की तरह है. इस दिन का कई सात सालों से इंतजार किया जा रहा था. लेकिन आज इंसाफ मिल गया है.
हैदराबाद की तरह होनी चाहिए इंसाफ
निर्भया के गांव पर रहने वालों ने परिजनों ने कहा कि जिस तरह से हैदराबाद में डॉक्टर के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया था. उसी तरह से इन चारों आरोपियों के साथ होना चाहिए था. फांसी के इंतजार में सात साल लग गए. भगवान के घर में देर है, लेकिन अंधेर नहीं है. बता दें कि आज चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई है.