DELHI: निर्भया के चार दोषियों को कल फांसी पर लटकाया जाएगा. लेकिन इससे पहले विनय शर्मा की मां ने कहा कि वह अपने बेटे को अपने हाथों से बनी पूड़ी और सब्जी खिलाना चाहती है.
तिहाड़ जेल के कर्मियों ने खाना देने से रोका
दक्षिणी दिल्ली के रविदास नगर में रहने वाली विनय की मां ने कहा कि तिहाड़ जेल के कर्मियों ने मुझे कभी भी खाना और विनय की पसंद की चीजें नहीं देने दी. अगर वे इजाजत दें तो मैं आखिरी बार बेटे को सब्जी-पूड़ी और कचौड़ी खिलाना चाहूंगी.
20 जनवरी को याचिका हुई थी खारिज
पवन की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 20 जनवरी को खारिज कर दिया है. याचिका में पवन ने घटना के समय खुद को नाबालिग होने का दावा किया था. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी पवन की याचिका को खारिज कर दिया था. विनय शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास दया याचिका भेजी थी, लेकिन राष्ट्रपति ने खारिज कर दी थी.
शुक्रवार को सुबह दी जाएगी फांसी
निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए नए डेथ वारंट जारी हुआ है. निर्भया के गुनहगारों को 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जाएगी. इससे पहले 22 जनवरी,1 फरवरी और 3 मार्च डेथ वारंट तय हुआ था, लेकिन दोषियों को फांसी नहीं हो पाई थी.