PATNA : भाजपा नेता सह राजधानी पटना के पार्षद पति नीलेश मुखिया हत्याकांड में पुलिस को एक नई जानकारी हाथ लगी है। सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि जिस दिन नीलेश पर हमला हुआ है उस दिन बाइक सवार अपराधियों के अलावा तीन अन्य वाहनों को भी रेकी करते हुए पाया गया है। अब इसकी भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस की टीम तीन अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही है घटना में शामिल पाए जाने पर वाहन मालिकों को पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
दरअसल, नीलेश मुखिया हत्याकांड में पटना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक दो बदमाशों को पहचान कर अरेस्ट कर चुकी है और अन्य बदमाशों की तलाश में पटना पुलिस की टीम लगी हुई है। इसमें पुलिस को या जानकारी हाथ लगी है कि उसे दिन न सिर्फ बाइक अपराधी बल्कि तीन अन्य वाहनों से भी निलेश मुखिया की रेकी की जा रही थी। इसके बाद आप पुलिस इस एंगल पर भी जांच करने में जुट गई है।
वहीं, बीते कल जब नीलेश मुखिया का शव पटना पहुंचा तो इस मामले में नामजद आरोपी पप्पू राय और गोरख राय की गिरफ्तारी नहीं होने पर निलेश मुखिया के समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा समर्थकों के तरफ से पप्पू राय के आवास के बाहर लगे कई कर के शीशे तोड़ दिए गए। हालांकि इस घटना को लेकर पप्पू राय की तरफ से फिलहाल कोई भी लिखित शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई गई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बताते चले की 31 जुलाई को राजधानी पटना में दिनदहाड़े दीघाट थाना क्षेत्र स्थित नीलेश मुखिया के कार्यालय जाने के दौरान बेखौफ अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ 7 गोलियां बरसाई थी, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से बेहतर इलाज के लिए एअरलिफ्ट के जरिए दिल्ली एम्स में एडमिट कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।