निखिल मंडल के ट्वीट पर घमासान, तेजस्वी को बताया 'द वेस्ट ऑफ इंडिया'

निखिल मंडल के ट्वीट पर घमासान, तेजस्वी को बताया 'द वेस्ट ऑफ इंडिया'

PATNA: एक तरफ बिहार में चुनावी लहर है तो वहीं दूसरी तरफ पक्ष और विपक्ष के बीच ट्विटर वॉर की लहर है. दरअसल जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने एक ट्वीट किया है जिससे बिहार की सियासत एक बार फिर से गर्मा गई है. निखिल मंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक बार फिर आड़े हाथ लिया है. 


निखिल मंडल के ट्वीट में उन्होंने अमूल के विज्ञापन को एडिट कर तेजस्वी की फोटो लगा दी है और उसमें अमूल 'द टेस्ट ऑफ इंडिया' की जगह तेजस्वी 'द वेस्ट ऑफ इंडिया' लिख दिया है. ट्वीट करते समय उन्होंने लिखा है 'अब तो अमूल वाला बच्चा भी जान गया है'. 



इतना ही नहीं तेजस्वी के शिक्षकों की बदहाली वाले ट्वीट पर भी निखिल मंडल ने जवाब दिया है और लिखा- 'अब तेजस्वी का कहना है शिक्षकों के बहाली में पारदर्शिता नहीं है. मतलब आपके हिसाब से अयोग्य है ये लोग. मतलब जो शिक्षक आपके समय बने वो ठीक और हमारे कार्यकाल वाले फर्जी शिक्षक है. शिक्षकों के हमदर्द बने फिरते है और इस तरह की सोच. शिक्षकों का अपमान करना बंद करें और माफी मांगे'. गौरतलब है कि इस ट्विटर वॉर के बाद पक्ष और विपक्ष में तनातनी और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब देखने वाली बात यह होगी कि विपक्ष निखिल मंडल की इस ट्वीट का जवाव कैसे देता है.