SITAMARHI: बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। एनआईए की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट में छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने बाजपट्टी गोट के रहने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिससे बाजपट्टी थाना में पूछताछ की जारी है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस मामले में NIA ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल संदेह के आधार पर युवक से पूछताछ की जा रही है। बीती रात NIA की टीम ने युवक को हिरासत में लिया। एनआईए की टीम ने 5 घंटे तक युवक के घर में छापेमारी भी की थी। जिले के पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।