छपरा में NHRC जांच पर बोले तेजस्वी..परेशान हम नहीं बल्कि भाजपा के लोग हैं

छपरा में NHRC जांच पर बोले तेजस्वी..परेशान हम नहीं बल्कि भाजपा के लोग हैं

PATNA: बिहार के छपरा में बीते दिनों जहरीली शराब से करीब 100 लोगों की मौत हो गयी। हालांकि सरकार ने सिर्फ 32 लोगों के मरने की बात कही थी। एक साथ इतनी संख्या में हुई मौत के बाद इस पर राजनीति आज भी जारी है। इसे लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग बीजेपी लगातार कर रही है। लेकिन सरकार मुआवजा नहीं देने पर अड़ी है। अब छपरा जहरीली शराबकांड की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आय़ोग ने शुरू कर दिया है। बीजेपी कह रही है कि जांच से सरकार घबराई हुई है। वहीं बीजेपी के इस आरोप का जवाब देने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि हम नहीं बल्कि बीजेपी वाले घबरा रहे हैं। 


पटना स्थित राजद दफ्तर पहुंचे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर हमला बोला। कहा कि हम घबरा रहे हैं कि उ लोग घबरा रहा है। हमलोग काहे ला घबरा रहे हैं भाई। आयोग कब गई थी गुजरात कोई प्रमाण है क्या? सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर देश का पार्लियामेंट है। वहां भाजपा के ही मंत्री भाजपा शासित राज्यों को अव्वल नंबर बता रहे हैं। वहां बवाल हुआ है क्या? यहां काहे ला बवाल कर रहे हैं?


तेजस्वी ने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में नौकरियां मिल रही है आप लोग एकदम चिंतित नहीं है भाई..हमको लगा कि निकलेंगे तो आपलोग रोजगार के ऊपर सवाल पूछिएगा। महागठबंधन की सरकार की कैबिनेट में कल साढ़े 75 हजार सरकारी नौकरी का सृजन गृह विभाग ने किया है। उस पर कोई चर्चा नहीं करना चाहते है क्या?


वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि चार महीना पहले जहरीली शराब पीने से लोग नहीं मर रहा था क्या? तब भाजपा वाले कहां थे? तब क्या कर रहे थे? क्यों नहीं कुछ किये? मीडिया ने पूछा कि सुशील मोदी कह रहे हैं नीतीश जी को हटाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दिया जाना चाहिए। मीडिया के इस पर तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को हटाकर सुशील मोदी देश के प्रधानमंत्री बन जाएं। सिर्फ आगे का अक्षर बदलना होगा सरनेम तो एक ही हैं। 


वहीं चीन-अमेरिका सहित कई देशों में बढ़ रहे कोरोना केसेज पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार जीतना टेस्ट करा है शायद ही देश के किसी अन्य राज्य में ऐसा हो रहा होगा। बिहार में अब तक तीन एक्टिव केस है। काफी बड़े तादात में सैम्पल इकट्ठा किया जा रहा है। रोजाना ट्विटर और फेसबुक पर राज्य सरकार कोरोना रिपोर्ट जारी कर रही है।