PATNA : सूबे में ठंड बढ़ने लगी है. कोहर के साथ ही तापमान गिरने के कारण लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटों में कोहरे की सघनता से कनकनी काफी बढ़ी है.
इन सब के साथ अगले दो दिनों तक सूबे में ठंड से निजात के आसार नहीं हैं।.दिन में धूप नहीं निकलने से कनकनी बढ़ी है और तापमान दो डिग्री तक नीचे आ गया है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले दो दिन तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने राज्य में अभी शीतलहर की स्थिति से इनकार किया है.
लेकिन पटना समेत पूरे बिहार में दोतरफा हवाएं चल रही है. दक्षिणी बिहार में जहां उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाएं कनकनी लेकर आ रही हैं तो वहीं दक्षिणी भाग में पूर्वा हवा नमी लेकर आ रही है. राज्य के उत्तरी भाग में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे उत्तर बिहार में आंशिक बादल छाए रहेंगे. नमी की वजह से न्यूनतम पारे में गिरावट की स्थिति नहीं आएगी लेकिन दक्षिणी और भाग में ठंड का सितम बरकरार रहेगा.