गाड़ी का प्रदूषण जांच कराना होगा आसान, मारामारी देख परिवहन विभाग ने डेढ़ सौ नए केंद्र खोलने का लिया फैसला

गाड़ी का प्रदूषण जांच कराना होगा आसान, मारामारी देख परिवहन विभाग ने डेढ़ सौ नए केंद्र खोलने का लिया फैसला

PATNA : नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति है। जगह-जगह पर चल रही चेकिंग में लोगों का चालान कट रहा है। सबसे ज्यादा चालान उन लोगों का कटा है जिनकी गाड़ी का पॉल्यूशन टेस्ट सर्टिफिकेट नहीं है। https://www.youtube.com/watch?v=7G4XJtlczWQ शायद यही वजह है कि पटना के प्रदूषण जांच केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग अपनी गाड़ियों का पॉल्यूशन टेस्ट कराने के लिए इन केंद्रों के आगे घंटों खड़े रह रहे हैं, इस मारामारी की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। परिवहन विभाग ने राज्य भर में डेढ़ सौ से ज्यादा नए प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का फैसला किया है। परिवहन विभाग में ऑटोमोबाइल कंपनियों के सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप को निर्देश दिया है कि वह अपने यहां प्रदूषण जांच केंद्र खोलें। ऐसा नहीं करने वालों को परिवहन विभाग नोटिस जारी करेगा।