PATNA: सूबे के नये महामहिम यानि राज्यपाल फागु चौहान बिहार सरकार के हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पटना पहुंचेंगे. सरकार ने उन्हें लाने के लिए अपना चॉपर भेजने का फैसला लिया है. 28 जुलाई की सुबह ही सरकारी चॉपर आजमगढ़ पहुंच जायेगा, जिस पर सवार होकर फागु चौहान शाम में पटना में लैंड करेंगे.
नये राज्यपाल ने खुद की थी चॉपर की मांग
सरकारी सूत्रों की मानें तो राज्यपाल फागु चौहान ने खुद बिहार सरकार के हेलीकॉप्टर की मांग की थी. सरकार के पास उनकी डिमांड पहुंची तो फाइल मुख्यमंत्री तक पहुंची. मुख्यमंत्री ने उन्हें लाने के लिए चॉपर भेजने की मंजूरी दे दी है. 28 जुलाई की सुबह ही राज्यपाल के ADC के साथ सरकारी चॉपर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंच जायेगा. 28 जुलाई की ही शाम 5 बजे नये राज्यपाल पटना लैंड करेंगे. एयरपोर्ट के सरकारी हैंगर में ही उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दूसरे मंत्री और आलाधिकारी करेंगे. वहीं उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जायेगा.
29 जुलाई को होगा शपथग्रहण
नये राज्यपाल का शपथग्रहण 29 जुलाई को सुबह साढ़े 11 बजे राजभवन में होगा. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमरेंद्र प्रताप शाही उन्हें शपथ दिलायेंगे. राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में उनके निजी मेहमान भी बड़ी तादाद में मौजूद रहेंगे. राजभवन में उनकी सूची पहुंच गयी है. इसमें राज्यपाल के परिजनों के अलावा कई और लोग शामिल हैं. इससे पहले मौजूदा राज्यपाल लालजी टंडन 28 जुलाई को बिहार से विदा होंगे. राजभवन में उनका विदाई समारोह आयोजित होगा. लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.