नेताओं और अधिकारियों को बिना पिये नींद नहीं आती, RJD विधायक के इस आरोप के बाद स्पीकर ने गोपनीय तरीके से मांगा नाम

1st Bihar Published by: Updated Wed, 10 Mar 2021 11:23:00 AM IST

नेताओं और अधिकारियों को बिना पिये नींद नहीं आती, RJD विधायक के इस आरोप के बाद स्पीकर ने गोपनीय तरीके से मांगा नाम

- फ़ोटो

PATNA : विधानसभा में आज राज्य के अंदर शराबबंदी कानून और उसकी स्थिति को लेकर बहस हो रही है. इस चर्चा के दौरान आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने यह कहकर सनसनी मचा दी कि राज्य में कई नेताओं और अधिकारियों को बिना पिए नींद नहीं आती. विधायक ने कहा कि गरीब लोग शराब पीने के मामले में जेल जा रहे हैं जबकि नेताओं और अधिकारियों को आराम से शराब मिल रही है.

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि कुछ नेता और अधिकारी तो ऐसे हैं जिन्हें बिना शराब पिए नींद नहीं आती. आरेजडी विधायक का इतना कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा इस मामले पर गंभीर हो गए. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी विधायक से कहा कि आप अगर ऐसा है तो उनके नाम बताइए. इसके बाद आरजेडी विधायक लगातार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते रहे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें गोपनीय तरीके से नाम देने के लिए कहा.

इस पूरे हंगामे के बीच आरजेडी के एक अन्य विधायक रणविजय साहू, गोपाल मंडल का मामला उठाने का प्रयास करते रहे लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें बैठा दिया. आरजेडी के विधायक के भाई वीरेंद्र ने जिस तरह सदन में नेताओं और अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया उसके बाद काफी देर तक विधानसभा के अंदर कौतूहल मचा रहा.

वहीं आरजेडी विधायक भाई बिरेंद्र ने सदन में कहा कि कहा कि मनेर थाना में शराब की बिक्री हो रही है. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मद्य निषेद मंत्री से इस पूरे मामले की जांच भाई विरेंद्र के निगरानी में कराने की बात कही.