नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा फिर हुए CM पर हमलावर, कहा - नीतीश के नीयत में खोट है

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा फिर हुए CM पर हमलावर, कहा - नीतीश के नीयत में खोट है

PATNA: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एक बार CM नीतीश पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में अराजकता का माहौल है. उन्होंने कहा कि नीतीश के नियत में खोट है. नालंदा में हिंसा के दिन रथ को रोका गया जिसको आज सुबह ही  चोरी छिपे मठ तक पहुँचाया गया वही अब पूजा पाठ भी शुरू हो गया है सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार ने जानबूझकर कुछ लोगो को फंसाया है. सभी पीड़ित से जाकर मुलाकात करेंगे. 


दूसरी ओर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि BJP शुरू से ही जातीय जनगणना का इस आधार पर समर्थन किया था कि यह एक समान नीति, पद्यति और  कार्यन्वयन प्रारूप बनाकर सबकी सहमति लेंगे और इसे पूरा कराएंगे, लेकिन पहले दिन से इनकी नीयत में खोट है. नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि पहले इन्होंने 2022 में एनडीए छोड़ा और फिर इसके कार्यान्वयन के लिए त्रुटिपूर्ण नीति बनाई.


विजय कुमार सिन्हा ने बजरंग दल पर बैन लगाने वालों की तुलना रावण से की है. कहा कि जब हनुमान जी को रावण नहीं रोक पाया तो फिर ये कौन हैं? बता दें जेडीयू सांसद कौशलेंद्र के बजरंग दल पर बैन करने की मांग को लेकर जमकर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा की जब रावण ने भगवान हनुमान को कैद नहीं कर सका तो यह सरकार कैसे करेगी. यह सरकार अहंकार में भस्म हो जाएगी. वही नेता प्रतिपक्ष CM नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नालंदा में रामनवमी में हुए घटना को लेकर कहा कि बहुसंख्यक पर करवाई की है यह सही नही है.