नेपाली नगर की जमीन बेचने पर पुलिस ने भू माफिया सर्वेश कुमार को किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 7 FIR

नेपाली नगर की जमीन बेचने पर पुलिस ने भू माफिया सर्वेश कुमार को किया गिरफ्तार, दर्ज हैं 7 FIR

PATNA: राजीव नगर के नेपाली नगर में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन को अवैध तरीके से बेचने वाले भू माफियाओं पर शिकंजा जारी है। इस मामले में दो गिरफ्तारी के बाद अब तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार भू माफिया सर्वेश कुमार बताया जा रहा है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। जानकारी के मुताबिक़, इस भू माफिया का रामनगरी इलाके के सपना अपार्टमेंट में फ्लैट भी है।



गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अवैध रूप से बने घरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर चलाया था, जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया था। इसी दौरान राजीव नगर थाना में FIR नंबर 397/22 दर्ज किया था। आपको बता दें, इस मामले में 14 भू माफिया और इनके साथी के नाम सामने आए थे। अब इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी भी कर ली गई है। इस बार पुलिस ने सर्वेश कुमार को धर-दबोचा है। मिली जानकारी के मुताबिक़, जब से थाने FIR दर्ज कराई गई थी, तब से ही सर्वेश कुमार फरार था। 



सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर फायरिंग की गई थी, जिसमें राजीव नगर थाना में FIR नंबर 16/22 दर्ज हुई थी। इस मामले को लेकर थानेदार नीरज कुमार ने बताया है कि सर्वेश कुमार के खिलाफ IPC की धारा 420, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 7 केस दर्ज हैं। नेपाली नगर की जमीन अवैध रूप से बेचने के मामले में बुधवार को ही सत्यनारायण सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। इससे पहले भू माफिया अश्विनी कुमार को गिरफ्तार किया गया था, जो इस मामले में पहली गिरफ्तारी थी।