शराबबंदी के बाद बिहार में सूखे नशा का चलन बढ़ा! नेपाल से पहुंची गांजा की बड़ी खेप जब्त

शराबबंदी के बाद बिहार में सूखे नशा का चलन बढ़ा! नेपाल से पहुंची गांजा की बड़ी खेप जब्त

ARARIA: बिहार में शराबबंदी के बाद दूसरे नशों का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। शराब नहीं मिलने के कारण बड़ी आबादी सूखे नशे की चपेट में आ गई है। बिहार में अवैध तरीके से खराब की खेप के साथ साथ अन्य नशीले पदार्थों की खेप भी पहुंचाई जा रही है।


दरअसल, बैरगाछी ओपी थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे रहे 40 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से चोरी की एक कार को भी बरामद किया है। जिस पर दिल्ली नंबर का नंबर प्लेट चढ़ा हुआ था लेकिन गाड़ी के कागजात से गाड़ी पश्चिम बंगाल के होने की बात सामने आई है।


पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। कार के तेल की टंकी में चैंबर बनाकर गांजा को छिपाया गया था। बैरगाछी ओपी थानाध्यक्ष जुली कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने यह कार्रवाई चेकपोस्ट के पास की गई। लोकसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट तैयार कर गाड़ियों की लगातार तलाशी की जा रही है। इसी दौरान पुलिस को यह कामयाबी मिली है।