PATNA: बिहार में बढ़ती तपिश को देखते हुए सभी स्कूलों ने छोटे बच्चों को गर्मी की छुट्टी दे दी है। वहीं अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते है, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इंडियन रेलवे कैंटिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पहली बार नेपाल के विशेष स्थानों की यात्रा के लिए रॉयल नेपाल टूर पैकेज जारी किया है।
हालांकि, यह यात्रा 28 मई से शुरू और 4 जून को वापिस पटना पहुंचेगी। एयर कंडीशन लग्जरी बस से होने वाली इस यात्रा का शुभ आरंभ गया से होगी और जहानाबाद, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल जाएगी। प्रति यात्री 23680 रूपए किराया देना होगा।
संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर बिस्कोमान क्षेत्रीय कार्यालय आकर बुकिंग करवा सकते है। इस यात्रा में नेपाल के आर्थिक जगहों के अलावा प्राकृतिक स्थानों का चयन किया गया है। नेपाल के पोखर (सारंगकोट व्य प्वाइंट विद्यावासिनी मंदिर, डेबी फॉल्स गुप्तेश्वर महादेव गुफा) मनोकामना (मनोकामना माता मंदिर) काठमांडू (पशुपतिनाथ मंदिर, दरबार स्क्वायर, रॉयल पैलेस, स्वयंभूनाथ) चित्तवन समेत अन्य और स्थानों की सैर कराई जाएगी।
यात्रा के दौरान मिलेगी सुविधा
- पटना से नेपाल तक मिलेगी एसी की सुविधा।
- नाश्ता, दोपहर और रात का खाना का लाभ मिलेगा।
- राटा में रहने के लिए एसी होटल की व्यवस्था दी जाएगी।