नीट और जेईई मेन को लेकर सस्पेंस आज होगा खत्म, एग्जाम की नई तारीख़ों का होगा एलान

नीट और जेईई मेन को लेकर सस्पेंस आज होगा खत्म, एग्जाम की नई तारीख़ों का होगा एलान

DELHI : कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच टल चुकी नीट और जेईई मेन की परीक्षा कब होगी इसे लेकर सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज यानी मंगलवार को जेईई मेन और नीट एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान करेंगे। केंद्रीय मंत्री आज तकरीबन 10 हजार छात्रों और उनके अभिभावकों की मौजूदगी में एक वेबिनार के जरिए परीक्षा की नई तारीख को की जानकारी देंगे। 


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के मुताबिक इन दोनों परीक्षाओं के लिए तकरीबन 15 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। कोरोना संकट की वजह से इन बच्चों को फिलहाल इंतजार करना पड़ रहा है। परीक्षा की पुरानी तारीखें पहले ही रद्द की जा चुकी है और नई तारीखों को लेकर उहापोह की स्थिति है। ऐसे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री आज किस तरह की जानकारी साझा करते हैं इस पर सबकी टकटकी लगी हुई है।


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में छात्र पहले ही दूर-दूर बैठे रहे हैं लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का वायलेशन नहीं होगा। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि आखिर परीक्षाएं संचालित हों तो छात्रों को मूवमेंट में परेशानी ना हो। माना जा रहा है कि नई तारीखों के बारे में आज एलान के साथ-साथ परीक्षाएं कैसे संचालित हो इसे लेकर भी केंद्र सरकार अपनी तरफ से जानकारी देगी। खबर यह भी है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं की तारीखें भी शुक्रवार तक घोषित हो जाएंगी।