PATNA : नीट और जेईई एग्जाम को लेकर देशभर में बहस छिड़ी हुई है. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि हर हाल में समय पर परीक्षाएं ली जाएंगी. कई राज्य सरकारों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन बिहार की नीतीश सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे बैठी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक इस मसले पर सरकार का रुख स्पष्ट नहीं किया है.
हालांकि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का नीट और जेईई एग्जाम पर ताजा बयान सामने आया है. अशोक चौधरी ने कहा है कि नीट और जेईई एग्जाम को लेकर दोनों तरह की राय सामने आ रही है. कुछ छात्र समय पर एग्जाम चाहते हैं जबकि कुछ इसे कोरोना संक्रमण को देखते हुए टालने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को फैसला लेना होगा कि सही क्या है. अशोक चौधरी ने कहा है कि इस मामले में बिहार सरकार की कोई भूमिका नहीं है और यह मामला पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ जुड़ा हुआ है. जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी के इस बयान से साफ है कि नीट और जेईई एग्जाम को लेकर बिहार सरकार ने गेंद केंद्र के पाले में डाल दी है.
उधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार छात्रों के भविष्य के बारे में सोच रही है. संजय जायसवाल ने कहा है कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है. जयसवाल ने कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षा समय पर हो, इसमें छात्रों का ही भला है. सरकार हर संभव सावधानी के साथ परीक्षा का आयोजन करा रही है. परीक्षा आयोजित कराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकार के हक में फैसला दिया है. ऐसे में जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वह केवल राजनीति कर रहे हैं.