PATNA : कोरोना संकट के बीच 13 सितंबर को होने वाली NEET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड को जारी किया गया है. लगातार इस परीक्षा को फिलहाल स्थगित करने की मांग उठ रही थी. लेकिन अंततः सरकार ने शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया. इस खबर में नीचे NTA की वेबसाइट का लिंक दिया हुआ है, जहां कैंडिडेट्स बस एक क्लिक कर के अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर NEET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. वह इस वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें की इस साल परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 15,97,433 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें अपना Admit card
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और प्रिंट आउट लेने की जरूरत है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, किसी को भी वैध प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें, NEET की परीक्षा पेपर-पेन आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 13 सितंबर को होगी.
एक क्लिक में यहां से डाउनलोड करें अपना Admit card
कैसे डाउनलोड करें NEET एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड -
Step 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
Step 2 : ‘download admit card’ पर क्लिक करें
Step 3 : अब नया पेज खुलेगा, जिसमें मांगी गई जानकारियां भरें.
Step 5 : एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.