PATNA: जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. नीरज ने तेजस्वी से पूछा कि आप प्रवासी हो या निवासी. बिहार सरकार अपने लोगों की सुरक्षा संरक्षा हेतु कृतसंकल्पित है. प्रवासी नेता का मिथ्या प्रलाप अशोभनीय है. मुख्य सचिव बिहार का केंद्रीय गृह सचिव से वार्ता हुई. उनकी स्क्रीनिंग हुई. ज्ञानवर्धन के लिए मोबाइल नंबर सहित दस्तावेज संलग्न संपर्क करें तो एहसास हो जाएगा.
नीरज ने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि प्रवासियों पर प्रवासी नेता का प्रपंच है. आपका मिथ्याभिमानी होना प्रकट करता है. ज्ञानवर्धन हेतु संलग्न दस्तावेजों का अध्ययन नितांत आवश्यक. कोरोना संक्रमण से सुरक्षा का उपाय और सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का अनुपालन प्रवासी छात्र और अन्य की बिहार सीमा पर सफल स्क्रीनिंग की गई.
तेजस्वी ने उठाए थे सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा था कि उप्र के मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है लेकिन बिहार का क्या करे जहां हज़ारों छात्र कोटा के ज़िलाधिकारी से विशेष अनुमति लेकर आएं लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें बिहार सीमा पर रोक प्रदेश में नहीं घुसने दिया? विद्यार्थी हो या अप्रवासी मज़दूर बिहार सरकार ने संकट में सभी को त्याग दिया है. बता दें कि यूपी सरकार ने कोटा में फंसे हजारों छात्रों को लाने के लिए 270 बसें कोटा भेजी है. इस फैसले के स्वागत करते हुए उन्होंने बिहार सरकार पर हमला बोला था.