1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Nov 2020 08:37:40 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: जेडीयू नेता नीरज कुमार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव जीत गए हैं. नीरज ने आरजेडी के उम्मीदवार को 8 हजार वोटों से हराया है.
चुनाव जीतने के बाद नीरज कुमार काफी खुश दिखे. इस दौरान उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाते रहे हैं. वोटों की गिनती पटना में आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में मतगणना केंद्र में हो रहा था.
शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव का कल ही रिजल्ट आ गया था. पटना शिक्षक निर्वाचन में आठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद थे. सभी को पछाड़ते हुए बीजेपी के नवल किशोर यादव ने जीत दर्ज की. वे लगातार पांचवीं बार पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित हुए.
मदन मोहन झा, देवेश चंद्र और संजय भी जीते
दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी घोषित किए गए. तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने जीत किया. तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ संजय सिंह ने किया जीत हासिल है. संजय सिंह ने ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को सदन में उठाऊंगा और मुकाम तक पहुंचाऊंगा.