नीलम देवी ने गवर्नर को सौंपी लिपि, ललन और नीरज के कारनामों की फेहरिस्त, राज्यपाल से की कार्रवाई की मांग

PATNA : अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की है. अपने पति अनंत सिंह के साथ हुए कथित जुल्म की शिकायतों का पुलिंदा लेकर राजभवन पहुंची नीलम देवी ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर इंसाफ की मांग की है. नीलम देवी के साथ बंटू सिंह भी मौजूद रहे.


नीलम देवी ने बाढ़ की ASP लिपि सिंह, जदयू के सांसद ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार के खिलाफ सबूत का पुलिंदा महामहिम को सौंपा और कार्रवाई की मांग की.


अनंत सिंह के हनुमान बने बंटू सिंह ने फर्स्ट-बिहार से बातचीत में राज्यपाल से कार्रवाई की उम्मीद जतायी है. बंटू सिंह ने कहा कि उनके पास पूरा सबूत है कि कैसे बाढ़ की ASP लिपि सिंह ने सांसद ललन सिंह और नीरज कुमार के इशारों पर कानून की धज्जियां उड़ा दी हैं. बाढ़ में कुख्यात अपराधियों और पुलिस की सांठगांठ से सारा काम हो रहा है और साजिश के तहत अनंत सिंह को फंसाया गया है.