NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा, सदन में थोड़ी देर बाद अग्निपरीक्षा

NDA सरकार का फ्लोर टेस्ट: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे विधानसभा, सदन में थोड़ी देर बाद अग्निपरीक्षा

PATNA: बिहार की एनडीए सरकार आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी। फ्लोर टेस्ट को लेकर पिछले दो तीन दिनों से बिहार का सियासी पारा चरम पर पहुंचा है। आज बजट सत्र के पहले दिन नीतीश सरकार की अग्निपरीक्षा होनी है। सत्ताधारी और विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंच गए हैं और अब से थोड़ी देर बाद सदन की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। 


दरअसल, बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी दल आरजेडी और कांग्रेस लगातार यह दावा कर रहे थे कि नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट में बहुत बड़ा खेला होने वाला है। पिछले कई दिनों से फ्लोर टेस्ट को लेकर सभी दल अपने अपने विधायकों को एकजुट करने में लगे हुए थे। कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया था जबकि आरजेडी ने अपने विधायकों को नजरबंद कर दिया था। वहीं नीतीश की पार्टी जेडीयू और बीजेपी में विधायकों के टूट के दावे किए जा रहे थे।


आखिरकार राजनीतिक घमासान के बीच आखिरकार आज वह दिन आ ही गया जब नीतीश सरकार को विधानसभा में अग्निपरीक्षा का सामना करना है। सत्ताधारी दल जेडीयू , बीजेपी और हम के साथ साथ विपक्ष के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे हैं। विधानसभा के मुख्य गेट पर मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री काफी खुश दिखे। उनके चेहरे को देखने से पता चल रहा था कि उन्होंने संख्या बल जुटा लिया है और अब कोई खेल होने वाला नहीं है।