NDA में घमासान बढा : LJP के जिलाध्यक्ष ने कहा- एनडीए अटूट है तो नाराज चिराग पासवान ने बाहर का रास्ता दिखाया

NDA में घमासान बढा : LJP के जिलाध्यक्ष ने कहा- एनडीए अटूट है तो नाराज चिराग पासवान ने बाहर का रास्ता दिखाया

PATNA : नीतीश कुमार के रवैये से नाराज चिराग पासवान के तेवर लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के एक जिलाध्यक्ष ने आज बयान दे दिया कि एनडीए गठबंधन अटूट है तो नाराज चिराग पासवान ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. गौरतलब है कि चिराग पासवान ने अपने पार्टी के नेताओं को साफ साफ कह दिया है कि वे हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें.


हटाये गये LJP के जिलाध्यक्ष
दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी के मुंगेर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती ने मीडिया में ये बयान दिया था कि बिहार में NDA गठबंधन अटूट है. इस बयान की खबर जैसे ही पार्टी में उपर के लेवल पर पहुंची वैसे ही जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई हो गयी. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव शहनवाज कैफी की ओर से जारी पत्र में मुंगेर के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र भारती को पार्टी के तमाम पदों से मुक्त करने की जानकारी दी गयी है. पत्र में साफ साफ कहा गया है कि चूंकि जिलाध्यक्ष ने ये कहा है कि एनडीए गठबंधन अटूट है इसलिए उन्हें पार्टी के तमाम पदों से हटाया जा रहा है.


लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव शाहनवाज कैफी ने कहा है कि पार्टी तय चुकी है कि बिहार में गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे. पार्टी के किसी दूसरे नेता को गठबंधन को लेकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया गया है. इसके बावजूद मुंगेर जिलाध्यक्ष ने अपनी ओर से एनडीए गठबंधन के एकजुट होने का एलान कर दिया. इसके बाद ही उन्हें पार्टी के तमाम पदों से मुक्त कर दिया गया है.




लोक जनशक्ति पार्टी के इस फैसले ने एक बाऱ फिर से साफ कर दिया है कि चिराग पासवान के तेवर शांत होने वाले नहीं हैं. नीतीश के रवैये से नाराज चिराग पासवान अपने स्टैंड से पीछे हटने को तैयार नहीं है. पांच दिन पहले अपनी पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में चिराग पासवान ने साफ साफ कह दिया था कि बिहार में गठबंधन का स्वरूप बदल सकता है या फिर LJP अकेले भी चुनाव लड़ सकती है. चिराग के इस एलान के बाद जेडीयू-बीजेपी में खलबली मची थी. उसके बाद भूपेंद्र यादव उनसे मिलने पहुंचे थे. भूपेंद्र यादव को भी चिराग पासवान ने अपनी नाराजगी से अवगत करा दिया था.