NDA की बैठक के बाद नड्डा से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, सीट शेयरिंग से लेकर इन चीजों पर हो रही बातचीत

NDA की बैठक के बाद नड्डा से मिलने पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, सीट शेयरिंग से लेकर इन चीजों पर हो रही बातचीत

PATNA : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। नड्डा और कुशवाहा के बीच पिछले आधे घंटे से यह मुलाकात चल रही है जिसमें उनके एनडीए में शामिल होने के अधिकारिक एलान की चर्चा के साथ ही साथ बिहार की राजनीतिक परिवेश पर भी बातचीत की जा रही है।


दरअसल, बीते कल कुशवाहा एनडीए की बैठक में भी शामिल हुए थे। इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुशवाहा को पत्र भेजा था। जिसमें दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद कुशवाहा कल मीटिंग में शामिल हुए थे और अब आज ये नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं। 


मालूम हो कि, बीते 3 महीनों में बीजेपी नेताओं से उपेंद्र कुशवाहा की ये तीसरी मुलाकात है। पहले अमित शाह और फिर जेपी नड्डा से इन्होंने मुलाक़ात किया है।हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू छोड़ अपनी अलग पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई है। कुशवाहा नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। और खुलकर बयानबाजी भी कर रहे हैं। यही नहीं बिहार बीजेपी का सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाए जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने तारीफ करते हुए कहा था कि अब जदयू जल्दी टूट कर बिखर जायेगा। सम्राट चौधरी को अध्यक्ष बनाना भाजपा का एक अच्छा कदम है। 


आपको बताते चलें कि,  2024 में लोकसभा  चुनाव को देखते हुए एनडीए को मजबूत बनाने के मकसद से इसका विस्तार किया जा रहा है। इसे लेकर 18 जुलाई को दिल्ली  में बैठक बुलाई गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी खुद भी मौजूद रहे। बिहार से इस मीटिंग में चार दलों को निमंत्रण दिया गया। जिसमें चिराग पासवान, पशुपति कुमार पारस, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को बुलाया गया।