NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई को लेकर पुलिस से मिलने पहुंची सुप्रिया सुले

NCP चीफ शरद पवार को मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई को लेकर पुलिस से मिलने पहुंची सुप्रिया सुले

DESK : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार को जाने से मारने की धमकी दी गई है। इस बात की जानकारी उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने दी है।  इसके बाद सुले के नेतृत्व में पार्टी का शिष्टमंडल मुंबई पुलिस आयुक्त को मिलने पहुंचे हैं। ये लोग धमकी देने वाले के खिलाफ जल्द से जड़ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। 


सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि, शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए। 


सुप्रिया सुले से जब यह सवाल किया गया कि, शरद पवार को धमकी किसने दी तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है बस मैं न्याय मांगने आई हूं। शरद पवार के सुरक्षा की जो गारंटी है वो होम मिनिस्ट्री की जिम्मेवारी है। शरद पवार देश के नेता हैं। होम मिनिस्ट्री को इसमें दखलअंदाजी करनी चाहिए मैं इसमें क्या ही कह सकती हूं।


इसके अलावा जवाब सही सवाल किया गया कि धमकी मिलने के बाद क्या आपने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यह कहने आई हूं कि उन्होंने जब मुझसे वादा किया था वह तुरंत कार्रवाई करेंगे तो मुझे इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन दिखना चाहिए।