NAWADA : नवादा में सीएम नीतीश नाराज होकर बीच रास्ते से ही वापस लौट गए। सड़क की दुर्दशा देख सीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों की मौके पर जमकर क्लास ली।
जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में नवादा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार प्राणचक गांव पहुंचे थे। वहां के एक स्कूल में जीविका के स्टॉल को देखने का सीएम का कार्यक्रम था। पूरे लाव-लश्कर के साथ पैदल ही सीएम वहां तक जा रहे थे। लेकिन रास्ता इतना खराब कि पैदल चलने भी लायक नहीं था।
सड़क की दुर्दशा देख सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए और बीच रास्ते से ही वापस लौट गए। नीतीश ने मौके पर अधिकारियों को फटकार लगायी। सीएम नीतीश से सड़क की गुणवत्ता पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों की जमकर क्लास ली।
बता दें कि बिहार में सड़कों की दुर्दशा पर माननीयों की नाराजगी का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल पटना-गया सड़क की बदहाली से इतने परेशान हुए कि वापसी में उन्होनें पटना आने के लिए ट्रेन पकड़ ली। सड़क की दुर्दशा पर उन्होनें कड़ी नाराजगी जाहिर की थी।