DESK: नये संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह रविवार यानि कल होनी है। इस समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल नहीं हो पाएंगे। खरगे ने राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने इस कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के लिए अपनी असमर्थता जतायी।
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के महासचिव प्रमोद चंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 और 17 सितंबर को हैदराबाद में निर्धारित की गई हैं और कल रविवार 17 सितंबर को ही नए संसद भवन में ध्वजारोहण समारोह है। इसलिए इस कार्यक्रम में शामिल होना संभव नहीं है।
बता दें कि कांग्रेस की पुनर्गठित कार्य समिति (CWC) की पहली बैठक आज हैदराबाद में हुई अब दूसरी बैठक कल रविवार को होगा। जिसमें खरगे शामिल होंगे। आज शनिवार को हैदराबाद में हुई बैठक में लोकसभा और इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति, संगठन और अन्य विषयों पर चर्चा हुई। आगामी चुनावों में भाजपा को कैसे पराजित करना है इस पर मंथन किया गया। कल भी हैदराबाद में सीडब्लूसी की बैठक होगी जिसमें खरगे सहित कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे।