MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में नये साल में नये ट्रेंड टीचरों को जल्द ही सातवें वेतनमान का लाभ मिलने लगेगा वहीं अनट्रेंडों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग ने अनट्रेंड टीचरों की खोज तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि जिले में तीन से चार हजार शिक्षकों के पास प्रशिक्षण की डिग्री नहीं है।
सबसे पहले बात करें नये प्रशिक्षित शिक्षकों की तो उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ जल्द मिलने जा रहा है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना) अब्दुल सलाम अंसारी ने जिले के छह प्रखंड के बीईओ को लेटर लिखकर एक सप्ताह का समय देते हुए उचित कार्रवाई की निर्देश जारी किया है।
वहीं जिले के सरकारी स्कूलों में नौकरी करते हुए प्रशिक्षित नहीं होनेवाले शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग वैसे शिक्षकों को चिह्नित करने में जुट गया है। जिनके पास प्रशिक्षण की डिग्री नहीं होगी उनकी घर वापसी होगी। विभाग की ओर से सर्वे शुरू होने के बाद अप्रशिक्षित शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गई है। जानकारों की मानें तो जो प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से करीब तीन से चार हजार के बीच शिक्षक हैं, जिनको डिग्री का फेरा लग सकता है।