नया साल.. नया कप्तान और पटना पुलिस का बदला तेवर देखिए.. कई मामलों के 85 आरोपियों को एक दिन में दबोचा

नया साल.. नया कप्तान और पटना पुलिस का बदला तेवर देखिए.. कई मामलों के 85 आरोपियों को एक दिन में दबोचा

PATNA:  नए एसएसपी के आते ही पटना पुलिस के तेवर बदल गया है. थाने में कुर्सी तोड़ने वाले अब  काम में लग गए हैं. दिन रात पुलिस छापेमारी कर रही है. यही नहीं कई कांडों में फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. कार्रवाई के बारे में रोज एसएसपी को बताया जा रहा है.

एक दिन में 85 को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने एक दिन में 85 को गिरफ्तार किया है. धनरूआ पुलिस ने हत्या के 1 आरोपी और दहेज हत्या के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुनपुन थाना ने 1, शाहपुर थाना ने एक, रुपसपुर 1,दानापुर थाना ने एक, नौबतपुर थाना ने एक, राजीवनगर थाना ने 1, बाढ़ ने 2, मनेर थाना ने 1 कोतलावली थाना ने एक, जक्कनपुर थाना ने 2  समेत कई थानों की पुलिस ने अलग-अलग मामले के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कई थानों का किया निरीक्षण

पटना के नए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही कई थानों का निरीक्षण किया और सभी थानेदारों को अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. शर्मा ने कहा था कि वह किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे. नए कप्तान के आते ही थानेदार एक्टिव हो गए हैं. बता दें कि साल के पहले दिन ही 22 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया.  पटना की एसएसपी गरिमा मलिक को डीआइजी में प्रोन्नति देकर अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात कर किया गया है वहीं, मोतिहारी एसपी और 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी उपेंद्र कुमार शर्मा को राजधानी पटना का सीनियर एसपी बनाया गया.