BJP किसी का इंतजार नहीं करती, नवल किशोर यादव बोले.. सुशील मोदी ने कड़वा सच बयां किया

BJP किसी का इंतजार नहीं करती, नवल किशोर यादव बोले.. सुशील मोदी ने कड़वा सच बयां किया

PATNA : डिप्टी सीएम सुशील मोदी के ट्वीट प्रकरण के बाद लगातार बिहार की सियासत गरम है. राष्ट्रीय जनता दल एक तरफ सुशील मोदी को आइना दिखा रही है तो वही बीजेपी के नेता डिप्टी सीएम के साथ मजबूती से खड़े नजर आ रहे हैं.  बीजेपी की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर एमएलसी संजय पासवान ने शनिवार को कड़ा बयान दिया था. सुशील मोदी ने शनिवार की शाम ही ट्वीट करते हुए चुनाव से भागने वाले नेताओं पर तंज कस दिया. सुशील मोदी के इस ट्वीट के दायरे में चिराग पासवान भी आ गए लेकिन जल्द ही उन्होंने अपनी चूक को सुधार लिया.


 बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रविवार की सुबह सवेरे एक प्रेस बयान जारी करते हुए एनडीए में सब कुछ ठीक होने का दावा किया है. जायसवाल ने कहा है कि राज्य में जब भी विधानसभा चुनाव होंगे एनडीए एकजुटता के साथ लड़ेगा. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बीच बीजेपी नेता नवल किशोर यादव का ताजा बयान सामने आया है. फर्स्ट बिहार से खास बातचीत में नवल किशोर यादव ने कहा है कि बीजेपी किसी का इंतजार नहीं करती. हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

नवल किशोर यादव ने कहा है कि सुशील मोदी उनके शीर्ष नेता है और पार्टी उनके बयान के साथ पूरी तरह खड़ी है. बीजेपी नेता ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के स्वभाविक पार्टनर है. लेकिन तेजस्वी यादव बीच के दिनों में उनका पैर पकड़ कर अपने साथ ले गए थे. अब वापस नीतीश बीजेपी के साथ हैं और बिहार में किसी की दाल नहीं गलने वाली है.