नवादा पुलिस के साथ पटना आ रहे हैं गायब जदयू MLA संजीव कुमार, पार्टी आलाकमान से थी नाराजगी

नवादा पुलिस के साथ पटना आ रहे हैं गायब जदयू MLA संजीव कुमार, पार्टी आलाकमान से थी नाराजगी

बिहार की सियासी अफरा-तफरी के बीच नीतीश कुमार की एनडीए सरकार का आज फ्लोर टेस्ट है। जहां आरजेडी खेला होने की बात कह रही है, वहीं भाजपा नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है। नीतीश सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है। विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार में हलचल तेज है। ऐसे में अब यह खबर आ रही है की जदयू के गायब विधायक की लिस्ट में शामिल डॉ. संजीव कुमार को नवादा पुलिस के साथ पटना आ रहे हैं। 


मिली जानकारी के अनुसार, जदयू विधायक संजीव कुमार सिंह को नवादा में वन विभाग की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसके बाद वह वापस पटना आ रहे हैं। डॉक्टर संजीव की नाराजगी खत्म हो गई है। उनका कहना है कि, मैंने पार्टी आलाकमान से कह दिया है। उसके बाद अब मैं पटना आ रहा हूं। रजौली से नवादा पुलिस के साथ पटना रहे हैं।


दरअसल, फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार को जेडीयू के विधानमंडल की बैठक हुई। इसमें सभी 45 विधायक नहीं पहुंचे। जेडीयू के 4 विधायक बीमा भारती, दिलीप राय और रिंकू सिंह मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इतना ही नहीं, जेडीयू विधायक बीमा भारती,और दिलीप राय के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं।इन विधायकों के अलावा डॉ. संजीव भी मीटिंग में नहीं पहुंचे थे।लेकिन, अब वह नवादा पुलिस के नजर में हैं और वन विभाग की रेस्ट हाउस में मौजूद हैं और अब वापस से उनको पटना लाया जा रहा है।


उधर, जीतनराम मांझी का फोन भी रात 10 बजे के आसपास स्विच ऑफ हो गया। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं, बीजेपी नेता नित्यानंद राय जीतनराम मांझी के आवास पर पहुंचे। एक ओर जहां आरजेडी ने दावा किया है कि बहुमत परीक्षण से पहले खेला होगा, वहीं कांग्रेस दावा कर रही है नीतीश सरकार गिरेगी।