NAWADA : नवादा में मंदिर परिसर में संदिग्ध हालत में युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान हिसुआ थाना इलाके के बलियारी के अमरेंद्र कुमार के 17 साल के बेटे सावन कुमार के रूप में की गई है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह खाना खाकर घर से निकला था और देर रात तक घर वापस नहीं आया. गांव में दो- तीन शादियां थी तो सबने सोचा कि वह शादी में गया है.
अगले दिन शुक्रवार की सुबह उसकी खोजबीन जब परिजनों ने की तो कुछ पता नहीं चला. काफी देर खोजने के बाद परिजन गांव से दूर पुरानी मकान के बगल में बने मंदिर के पास पहुंचे तो उसका शव मिला. शव के बगल में एक फोन भी मिला है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.