नवादा में एक ही परिवार के 2 लोगों की दम घुटने से मौत, 6 की हालत गंभीर, मौके पर जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

नवादा में एक ही  परिवार के 2 लोगों की दम घुटने से मौत, 6 की हालत गंभीर, मौके पर जांच करने पहुंची मेडिकल टीम

NAWADA : नवादा के नक्सल प्रभावित चौकिया के वैरिया टांड़ गांव में एक ही कमरे में सोये एक ही परिवार के आठ लोगों में से दो की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं 6 लोगों की हालत अभी भी क्रिटिकल बनी हुई है. 

6 लोगों को बेहोशी की हालत में एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत क्रिटिकल बनी हुई है. 

खबर के मुताबिक वैरिया टांड़ के महेंद्र यादव के यहां गुरुवार की देर रात खाना खाने के बाद ठंड को देखते हुए एक ही कमरे में 8 लोग सोने चले गए. शुक्रवार की सुबह दूसरे कमरे में सो रहे लोग जब जागे तो सभी को जगाने की कोशिश की तो देखा की सभी बेहोश पड़े हैं. 

सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया पर रास्ते में ही एक 4 साल के बच्चे और 65 साल की महिला की मौत हो गई. वहीं 6 लोगों का इलाज अभी चल रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंच चुकी है. रजौली विधायक प्रकाशवीर, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, सहित पुलिस अधिकारी भी कैंप कर रहे हैं.