नवादा में भीषण रोड एक्सीडेंट, वोटिंग कराकर लौट रहे कई जवान घायल

नवादा में भीषण रोड एक्सीडेंट, वोटिंग कराकर लौट रहे कई जवान घायल

NAWADA :  इस वक्त एक बड़ी खबर नवादा से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. पहले चरण का मतदान कराकर लौट रहे पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस सड़क हादसे में कई जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना नवादा जिले के गोविन्दपुर विधान सभा की है. जहां कौआकोल से विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराकर नवादा लौट रहे एक पेट्रोलिंग वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे उस पर सवार चालक सहित कई पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.  प्राप्त जानकारी के अनुसार कौआकोल के पाली गांव अवस्थित एक मतदान केंद्र से मतदान संपन्न होने के बाद मतदानकर्मियों एवं पुलिस जवानों को लेकर लौट रहे एक पिकअप वाहन कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर ज्यूरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 


इस घटना में चालक, दो एसएसबी के जवान समेत अन्य लोग घायल हो गए.  सूचना के बाद कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल जवानों एवं अन्य मतदानकर्मियों का ईलाज करवाया.  बीडीओ संजीव कुमार झा ने बताया कि घायल सभी जवान का इलाज कराया जा है.