जेपी गंगा पथ पर नए डिजाइन के फूड कार्ट्स, जयपुर-इंदौर मॉडल पर तैयार होंगी दुकानें

पटना के जेपी गंगा पथ पर पुराने फैब्रिकेटेड शॉप हटाकर जयपुर-इंदौर मॉडल के नए आकर्षक फूड कार्ट्स लगाए जा रहे हैं। पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दुकानों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Jan 2026 01:41:37 PM IST

bihar

दुकानों के चयन की प्रक्रिया तेज - फ़ोटो social media

PATNA: पटना मरीन ड्राइव के नाम से प्रसिद्ध जेपी गंगा पथ पर अब नए डिजाइन के फूड कार्ट्स को लगाया जा रहा है। पहले जितने भी फैब्रिकेटेड शॉप बनाये गये थे, इस पुराने डिजाइन के शॉप में कई खामियां पाई गयी थी, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने उसे चेंज करने का निर्देश दिया था। जिसके बाद इन सभी फूड कार्ट्स को जेपी गंगा पथ से हटा दिया गया। 


इनकी जगह अब जयपुर और इंदौर मॉडल शॉप को यहां बनाया जा रहा है। पटना नगर निगम और पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर जेपी गंगा पथ पर नये और आकर्षक डिजाइन के फूड कार्ट्स बनाये जा रहे हैं। अभी 3 नए डिजाइन के शॉप को सैंपल के रुप में तैयार किया गया, लेकिन अंतिम डिजाइन अभी फाइनल होना बाकी है। 


बता दें कि जेपी गंगा पथ पर स्टॉल लगाने वाले करीब 300 वेंडरों की पहचान की जा चुकी थी। इसे लेने के लिए जीविका ने भी पत्र लिखा है। अब देखने वाली बात हो होगी की नई दुकानें किस-किस को आवंटित की जाएगी। सबकी नजर अब इन नये फूड कॉर्ट्स पर टिकी हुई है। क्योंकि हर कोई चाहता है कि एक शॉप जेपी गंगा पथ के किनारे हो जहां वो दुकान लगा सके।