नवादा: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, 75 हजार कैश और 3 लाख के जेवरात की चोरी, पुलिस का दावा- जल्द होगा खुलासा

नवादा: लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान, 75 हजार कैश और 3 लाख के जेवरात की चोरी, पुलिस का दावा- जल्द होगा खुलासा

 NAWADA: नवादा में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। नगर थाना क्षेत्र के मोती बिगहा में एक घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। घर की खिड़की को काटकर चोर घर में घुसे और घर में रखे 75 हजार कैश और 3 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

 


पीड़ित अमित पुरुषार्थी ने बताया कि घर में चोरी होने की जानकारी उन्हें सुबह मिली जब उनकी मां का फोन आया। आनन-फानन में जब वे घर पर पहुंचे तो देखा की चोरों ने घर की खिड़की को काट दिया है। जिसे देखकर वे भी हैरान हो गये। चोर खिड़की के जरीये घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घर में रखे 75 हजार रुपये और 3 लाख रुपये के जेवरात की चोरी की गयी है। अमित ने बताया कि कुछ परिवार नगर थाना क्षेत्र के गोला में रहते है और कुछ मोती बिगहा में रहते हैं। 



 घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि नवादा  में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक दिन पहले ही कादिरगंज में मार्केट की चार दुकानों के शटर को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वही एक सप्ताह पूर्व बीजेपी के उपाध्यक्ष के शोरुम में भी चोरों ने आतंक मचाया था। चोरी की इन मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली है। अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है। वही अब इस घटना के बाद पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लिए जाने का दावा कर रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन चोरों को गिरफ्तार कर पाती है। लगातार हो रही चोरी की घटना से इलाके के लोग परेशान हैं और इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।