नवादा जिले में थानाध्यक्ष समेत पूरा थाना हुआ क्वारंटाइन, महिला सिपाही मिली थी कोरोना पॉजिटिव

नवादा जिले में थानाध्यक्ष समेत पूरा थाना हुआ क्वारंटाइन, महिला सिपाही मिली थी कोरोना पॉजिटिव

NAWADA : नवादा जिले के एक पूरे थाना के पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद थानाध्यक्ष समेत तमाम पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।


जिले के बुंदेलखंड थाना के थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी को क्वारंटाइन कर दिया गया है।दरअसल आरा की महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये कदम उठाया गया है। आरा की जो महिला सिपाही कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है उसने कुछ दिनों तक उस थाने में ड्यूटी दी थी।अब बुंदेलखंड थाना के कुल 9 पुलिसकर्मियों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया है।वहीं संक्रमित महिला पुलिसकर्मी के घर वालों के कुल 5 लोगों का सैंपल लिया गया है। वहीं सभी पुलिसकर्मियों को क्वारन्टीन करने के बाद थाने में  नए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।एसआई नरोत्तम कुमार को प्रभार दिया गया है।


बता दें कि  जिले में अबतक कुल 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। सभी पुलिसकर्मियों को आईसोलट कर दिया गया है। नवादा में कुल 9 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई जिसमें से नवादा सिविल सर्जन का बॉडीगार्ड भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वहीं जिले में अब तक 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।