NAWADA: बिहार में आए दिन ठगी का मामला सामने आ रहा है। साइबर अपराधियों के हौसले को देखकर यह लगता है कि इनकों किसी का डर नहीं है। तभी तो आम जनता के साथ-साथ अब पुलिसवालों को भी शिकार बनाने में लगे हैं। ताजा मामला बिहार के नवादा जिले का है जहां साइबर ठगों ने डीएसपी के साथ ही ठगी करने की कोशिश की।
महिला डीएसपी को लोन दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने कॉल किया। फर्जी कॉल आने के बाद महिला पुलिस अधिकारी एक्शन में आ गईं। आनन-फानन में उन्होंने एक टीम बनाई और छापेमारी पर खुद निकल पड़ी। आखिरकार महिला डीएसपी और उनकी टीम को कामयाबी मिल ही गई। उनकी टीम ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की। जिसके बाद महिला डीएसपी प्रिया ज्योति ने उनके पास से एक कार, दो बाइक, 19 मोबाइल, 2 आधार कार्ड, 3 पासबुक, 1 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी कार्ड और कई सिम कार्ड जब्त किया।
डीएसपी प्रिया ज्योति ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह बताया कि आम लोग साइबर अपराधियों की करतूत से परेशान हैं। लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार तो हद ही हो गयी साइबर अपराधियों ने लोन दिलाने के नाम पर मुझे ही फोन लगा दिया। कहने लगा कि 20 मिनट में 5 लाख लोन दिलाएंगे। यह बात सुनते ही डीएसपी को पूरा माजरा समझने में देर नहीं लगी।
उन्होंने पहले तो फोन काट दिया फिर एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए निकल गई। इस दौरान 9 साइबर ठगों को दबोचा गया। गिरफ्तार ठगों की पहचान वारिसलीगंज के सुधांशू कुमार, पारस कुमार, धीरज कुमार, पुप्पांजय कुमार, सौरभ कुमार, प्रमोद कुमार, ज्योतिष कुमार, अमित कुमार, पत्नी रेणु देवी,के रूप में हुई है। ठगी के मामले में इन सभी को गिरफ्तार किया गया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।