नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को दी सीधी धमकी-फैसला लेने का अधिकार नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा दूंगा

नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान को दी सीधी धमकी-फैसला लेने का अधिकार नहीं मिला तो ईंट से ईंट बजा दूंगा

DESK: पंजाब कांग्रेस ने तमाशे का दौर तेज हो रहा है। कल तक अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री औऱ सरकार पर निशाना साध रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अब कांग्रेस आलाकमान को सीधी धमकी दी है। नवजोत सिंह सिद्धू ने खुले मंच से एलान किया है कि अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गयी तो वे ईंट से ईंट खड़का देंगे। दर्शनी घोड़ा बनने का कोई फायदा नहीं है।


कांग्रेस आलाकमान से सिद्धू का टकराव

दरअसल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू ने अपना सलाहकार बनाया था. सलाहकार ने विवादित बयान देकर कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थी. सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने कश्मीर को लेकर विवादित बयान देकर भारी विवाद ख़ड़ा कर दिया था. माली ने कहा था कि कश्मीर अलग देश था और उसे भारत-पाकिस्तान से अलग कर देश  बनाया जाना चाहिये.


सिद्धू के सलाहकार ने अपने फेसबुक पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का विवादित कार्टून डाल दिया था. इसके बाद कांग्रेस आलाकमान भड़क गया था. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है, पूरी कांग्रेस नहीं सौंपी गयी है. 


हरीश रावत ने कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले सिद्धू के सलाहकारों को हटाने की चेतावनी हुए कहा था कि सिद्धू उन्हें खुद हटाएं नहीं तो पार्टी हटा देगी.


सलाहकार के इस्तीफे के बाद भड़के सिद्धू


कांग्रेस आलाकमान के दो टूक के बाद आज सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उसके बाद ही सिद्धू का ईंट से ईंट बजा देने वाला बयान सामने आया है. सिद्धू ने व्यापारियों के साथ बैठक की थी. उसी बैठक में उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात मानी गयी तो 20 सालों तक कांग्रेस पंजाब में राज करती रहेगी.


सिद्धू ने कहा “मैं हाईकमान को कहकर आया हूं कि अगर मैं पंजाब मॉडल के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा तो अगले 20 साल पंजाब से कांग्रेस नहीं जाएगी. लेकिन अगर मुझे निर्णय लेने की छूट नहीं दोगे तो फिर मैं ईंट से ईंट खड़का दूंगा. दर्शनी घोड़ा बनने का कोई फायदा नहीं है.”


कांग्रेस आलाकमान सकते में

सिद्धू की खुली चेतावनी का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस आलाकमान सकते में है. कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भारी विरोध के बावजूद सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. लेकिन सिद्धू के तेवर से आलाकमान भी हैरान है. 


वैसे पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने मामले को हल्का करते हुए कहा कि सिद्धू ही पंजाब में पार्टी के प्रमुख हैं. उनके अलावा और कौन निर्णय लेगा. कांग्रेस में सबको बोलने की आजादी है. हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू के बोलने का अंदाज कुछ अलग है. वे कभी कभी चौके के बजाय छक्का मार देते हैं लेकिन रन तो कांग्रेस के खाते में ही आता है न.