PATNA: नवीनगर में चुनावी सभा संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर एक बार फिर से हमला बोला. नीतीश कुमार ने कहा कि 15 साल के राज में पति-पत्नी ने क्या किया. जो काम किया उसके कारण ही एक जेल के अंदर हैं. बाकी लोग भी जाने वाले है. जो जैसा करेगा उसको भुगतना पड़ेगा.
मेरे खिलाफ बोलने से मिलता है प्रचार
नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग अपने लिए काम करते हैं. लेकिन मुझे तो बिहार की सेवा करना है. जिसको लेकर वह दिन रात काम करते हैं. कुछ लोग वोट के चक्कर में बंटवारे में लगे रहते हैं. कुछ लोग है जो मेरे खिलाफ बहुत बात बोलता है. अगर मेरे खिलाफ बोलने से प्रचार मिल रहा है तो लो. लेकिन कोई काम करने का अनुभव है. कोई भी कुछो सलाह दे देता है. जो संभव नहीं है. उनको तो 15 साल मौका मिला था. लेकिन क्या किए बिहार के लिए.
मुझे बिहार का सेवा करना हैं
नीतीश कुमार ने कहा कि सबकी सेवा करना ही हमारा मकसद है. राज्य के साथ केंद्र सरकार ने भी कई योजनाओं के तहत मदद की है. हर वर्ग को लाभ पहुंचाया गया है. हर वर्ग को सम्मान दिलवाया है. हर वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया है हमने. लोग मेरे ऊपर बोल कर के प्रचार लेते हैं तो लो. लेकिन काम करने का कोई अनुभव है? कुछ समझते हो? सब अपने लिए काम करते हैं. हम पूरे बिहार को एक परिवार मानते हैं. सबके लिए काम करते हैं. पूरे बिहार के लिए काम करते हैं. नीतीश ने कहा कि हमारा उद्देश्य बस आप सबकी सेवा करना है. मौका दीजियेगा तो करते रहेंगे. समाज के हर तबके से अपील है कि मिलकर काम कीजिये. लोग वोट के नाम पर आपको बांटेंगे लेकिन आपको एक रहना है और सबके साथ मिलकर बिहार के विकास के लिए काम करना है. हमारा निश्चय है कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचा देंगे. कहीं सूखा नहीं पड़ने देंगे. इसकी घोषणा हमने पहले ही की थी. कृषि रोड मैप के माध्यम से काम तो कर ही रहे हैं, इसके साथ ही पशुओं के स्वास्थ्य के लिए भी व्यवस्था करेंगे.