1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Nov 2022 08:53:18 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछले दिनों राजधानी पटना के गांधी मैदान में अधिकारियों को दिए गए निर्देश के बाद अब राज्य में जल्द ही बिहार पुलिस में नई बहाली होगी। पुलिस मुख्यालय ने दारोगा, सिपाही समेत अन्य पदों पर बहाली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया। इसको लेकर फील्ड के अफसरों से 30 नवम्बर के बाद रिक्तियां भेजने को कहा गया है।
इसको लेकर एडीजी मुख्यालय के तरफ से यह कहा गया है कि 30 नवम्बर के बाद पुरानी और नई नियुक्तियों का आंकड़ा मुख्यालय को भेजें। वहीं, इसके अलावा यह भी निर्देश जारी किया गया है कि दारोगा पदों पर चयनित अभ्यर्थी जो अभी तक योगदान नहीं दिए हैं, वो भी 30 नवम्बर तक योगदान देना सुनिश्चित करें।
एडीजी ने बताया कि 10459 सिपाही और दारोगा पदों पर अबतक चयनित अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया है। इसके लिए एक विज्ञापन प्रकाशित करते हुए उन्हें 30 नवम्बर तक योगदान देना सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके बाद भी यदि कोई योगदान नहीं देता है तो उसकी नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी। इसके बाद रिक्तियों का आंकड़ा मुख्यालय को भेजा जाएगा।
वहीं, इस बाबत डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि वैसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई कि जाएगी जो पुलिस की छवि खराब करते हैं। ऐसे नकारात्मक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध एक ग्रुप बनाकर कार्रवाई की जाएगी। नकारात्मक कार्य करनेवालों से न सिर्फ आमजन प्रभावित होते हैं बल्कि पुलिस की छवि को भी नुकसान होता है।