PATNA : बिहार विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों को आज सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी. विधान परिषद में 12:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी दलों के नवनिर्वाचित 9 एमएलसी को सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी.
शपथ लेने वालों में जेडीयू के तीन सदस्य गुलाम गौस, भीष्म साहनी और डॉक्टर कुमुद वर्मा के अलावे बीजेपी के संजय मयूख और सम्राट चौधरी शामिल है. इसके अलावा आरजेडी के 3 सदस्य रामबली सिंह, फारुख शेख और सुनील कुमार सिंह भी सदस्यता की शपथ लें. कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्य समीर सिंह को भी शपथ दिलाई जाएगी. परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह इन सभी को शपथ दिलाएंगे.
कोरोना संकट को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को बेहद छोटे पैमाने पर रखा गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावे अन्य प्रमुख लोग ही इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी ख्याल रखा जाएगा. आपको बता दें कि 29 जून को ये सभी 9 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे. विधानसभा कोटे से विधान परिषद की 9 सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.