नौकरी के बदले जमीन मामले में बढ़ीं लालू की मुश्किलें, 6 रेलवे कर्मचारियों को सीबीआई ने किया तलब

नौकरी के बदले जमीन मामले में बढ़ीं लालू की मुश्किलें, 6 रेलवे कर्मचारियों को सीबीआई ने किया तलब

DELHI: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिये जाने के मामले की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है। ऐसे में जमीन देकर नौकरी लेने वाले लोगों के साथ-साथ राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की भी मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि दानापुर डिवीजन में काम करने वाले 6 कर्मचारियों से अब पूछताछ की जाएगी। इन सभी को पूछताछ के लिए सीबीआई ने तलब किया गया है। सभी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है। 


ग्रुप डी के 3 कर्मी पटना जंक्शन में तैनात हैं तो वही एक बिहटा और एक झाझा में पदस्थापित है। पटना जंक्शन पर तैनात अजय राय को 14 अगस्त को सीबीआई ने दिल्ली बुलाया है। वही बिहटा स्टेशन पर तैनात अमित कुमार को 16 अगस्त और पटना जंक्शन पर पदस्थापित अशोक राय और आरा स्टेशन पर तैनात अमित कुमार राय को 17 अगस्त को दिल्ली आने को कहा गया है।


जबकि पटना जंक्शन पर तैनात हरिनाथ राय और 19 अगस्त और झाझा स्टेशन के सुमन कुमार को 30 अगस्त को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। दानापुर के डीपीओ की ओर से 11 अगस्त को एक लेटर भी जारी किया गया है। जिसे इनके डिपार्टमेंट हेड को भेजा गया है। डीपीओ की तरफ से जारी लेटर में इस बात का जिक्र है कि इन सभी को निर्धारित तिथि को सुबह साढ़े नौ बजे उपस्थित होना होगा। इन्हें अपने साथ आईडी, एजुकेशन डॉक्यूमेट, पैन कार्ड और सरकारी प्रमाण पत्र लेकर आना होगा। जिसकी सीबीआई की टीम जांच करेगी और रेलवे कर्मचारियों से इस संबंध में पूछताछ भी करेगी।


बता दें कि मामला 2004- 2009 का है जब तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के समय जमीन लेकर रेलवे में नौकरी दी गयी थी। जमीन देकर नौकरी हासिल करने वाले कर्मचारियों से अब सीबीआई की टीम पूछताछ करेगी। पूर्व मध्य रेलवे के 6 कर्मचारियों को पूछताछ के लिए सीबीआई ने दिल्ली बुलाया है। ऐसे में इनकी मुसीबतें बढ़ती दिख रही है वहीं लालू प्रसाद यादव की भी परेशानी बढ़ सकती है। 


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार पर शिकंजा कसा था। ईडी ने 31 जुलाई  को ‘जमीन के बदले रेलवे में नौकरी’ घोटाले से जुड़े धनशोधन के आरोपों की जांच के तहत यादव परिवार के सदस्यों की 6 करोड़ रूपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की थी। ये संपत्तियां पटना और गाजियाबाद में थी जिसे जब्त किया गया है। 


ईडी के मुताबिक ये संपत्तियां पूर्व मुख्यमंत्री व लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, उनकी बेटी राज्य सभा सांसद मीसा भारती, दामाद विनीत यादव (हेमा यादव के पति), शिव कुमार यादव (हेमा यादव के ससुर) और लालू परिवार की स्वामित्व वाली कंपनियां ए बी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स ए के इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड से सम्बंधित हैं। यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की गई थी। बता दें कि लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला तब का है जब लालू यादव देश के रेलमंत्री थे। उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले बेशकीमती जमीन या तो उपहार स्वरूप या बेहद कम कीमतों में ली। वहीं इस मामले में आरोप है कि इन जमीनों को लालू यादव ने अपने परिवार के नाम भी कराया।