NAUGACHIA : बिहार में तेज रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य में आए दिन किसी ने किसी जिलें में तेज बेलगाम हुई गाड़ियों द्वारा लोगों को कुचल दिया जा रहा है। जिसमें लोगों की जान भी जा रही है। इसके बाबजूद लोग ट्रेफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। हालांकि, इसकी जागरूकता को लेकर सरकार के तरफ से तरह- तरह की काम किए जा रहे हैं। इस बीच ताजा मामला बिहार के नवगछिया से निकल कर सामने आया है। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा एक मां और उसके नवजात बच्ची को कुचल दिया है। जिसमें दोनों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव में काली मंदिर के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने डिमहा गांव जा रही एक महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बच्ची को रौंद दिया। जिसके बाद काफी जांच पड़ताल के बाद यह मालूम चला कि,यह महिला पूर्णिया जिले के झौआरी गांव निवासी पंकज ठाकुर की पत्नी सरस्वती उर्फ आरती देवी है। इसके बाद घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी गई। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को रोक कर विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर गोपालपुर थाना सहित परबत्ता, कदवा, नवगछिया थाना और गोपालपुर अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया।
बताया जा रहा है कि, आरती देवी अपनी दो पुत्रियों के साथ मामा ससुर के घर जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे आरती देवी और उसकी गोद में डेढ़ वर्षीय बच्ची रिका कुमारी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतका के भाई दीपक ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि से घटना की जानकारी ली। घटना से मृतका के परिवार का रो-रोकर हाल बुरा है। अंचलाधिकारी ने बताया कि मौके पर परिजनों और स्थानीय लोगों को जनप्रतिनिधि के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया है। पीड़ित परिवार को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।